
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 17 जनवरी को पोलिओ निर्मूलीकरण हेतु पल्स पोलिओ डोज अभियान चलाये जाने का नियोजन किया गया था. इस हेतु तमाम तैयारियां भी पूर्ण कर ली गयी थी. किंतु अब केंद्र सरकार द्वारा 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय घोषित किया गया है. ऐसे में पूरा सरकारी अमला कोविड टीकाकरण अभियान में व्यस्त हो गया है और इसके ठीक दूसरे दिन पल्स पोलिओ अभियान चलाने को लेकर कई तरह की दिक्कते पेश आ सकती है. ऐसे में प्रशासन द्वारा 17 जनवरी को चलाये जानेवाले पल्स पोलिओ अभियान को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने बताया कि, आगामी 16 जनवरी को मनपा क्षेत्र में स्थित दो केंद्रों पर कोविड हेल्थ केयर वर्करों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जायेगा. इस हेतु स्वास्थ्य महकमे से संबंधित पूरा स्टाफ कोविड टीकाकरण अभियान के कामों और पूर्व तैयारियों में व्यस्त हो गया है. साथ ही 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान के पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जायेगा. ऐसे में ठीक दूसरे दिन पल्स पोलिओ अभियान चलाना संभव नहीं हो सकेगा. साथ ही दोनों अभियानों के लिए एक साथ दवाईयों का संग्रहण करना और उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाना भी काफी मुश्किल काम हो सकता है. इस बात के मद्देनजर प्रशासन द्वारा फिलहाल पल्स पोलिओ अभियान को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है और कोविड टीकाकरण अभियान निपट जाने के बाद इस अभियान हेतु तारीख के संदर्भ में कोई नई घोषणा की जायेगी.