अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा क्षेत्र में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान १७ जनवरी को

टीकाकरण को लेकर वैद्यकीय अधिकारी व सभी पीएचएन को दिया गया प्रशिक्षण

अमरावती/दि.१६मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में बुधवार को पल्स पोलियो व कोविड टीकाकरण अभियान के संबंध में वैद्यकीय अधिकारी और सभी पीएचएन को प्रशिक्षण दिया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने की. इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेक्षण वैद्यकीय अधिकारी डॉ. एस.आर. ठोसर ने पल्स पोलियो व कोविड टीके को लेकर प्रशिक्षण दिया. वहीं मनपा क्षेत्र में पल्स पोलियो टीकाकरण १७ जनवरी २०२१ में चलाने की जानकारी देते हुए आयुक्त रोडे ने अभियान के नियोजन को लेकर सूचनाएं दी.
डॉ. ठोसर ने कहा कि मनपा के वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारियों ने कोविड काल में बेहतरीन कार्य किया है. कोविड का टीका भी शीघ्र उपलब्ध होने की संभावनाएं है. इसके लिए वैक्सीन रखने का प्रबंध व ट्रांसपोर्ट मैप तैयार किया जाए. अपना काम नियोजनबद्ध व सरकार की नियमावली के अनुसार किया जाए. डॉ. ठोसर ने पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में बूथ व घरों में भेंट देनेवाली टीम का नियोजन कैसे किया जाए इस बारे में सूचनाएं दी. इस सभा में वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ.जयश्री नांदुरकर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र के सभी महिला वैद्यकीय अधिकारी, पीएचएी मेडिकल ऑफीसर, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश राठोड के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button