अमरावतीमुख्य समाचार

१७ जनवरी को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

मनपा में हुई टास्क फोर्स समिति की सभा

अमरावती/दि.५ – पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान १७ जनवरी को चलाया जाएगा. इस अभियान की पूर्व तैयारी और सफलता के लिए टास्क फोर्स समिति की सभा निगमायुक्त प्रशांत रोडे की अध्यक्षता में मंगलवार की दोपहर में आयोजित की गई.
यहां बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष १९८८ में पोलियो निर्मूलन का ध्येय निर्धारित किया और उसके अनुसार राज्य में वर्ष १९९५ से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान प्रतिवर्ष चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नवजात से लेकर पांच वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है.
बीते २४ वर्षों से जारी प्रयासों का नतीजा यह रहा कि देश में जनवरी २०११ के बाद एक भी पोलियो का मरीज नहीं पाया गया है. २७ मार्च २०१४ में भारत देश को पोलिया निर्मूलन का प्रमाणपत्र भी मिला है. इसके बावजूद देशभर में सावधानी बरतते हुए १७ जनवरी को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. मनपा क्षेत्र में १३ शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के मार्फत यह अभियान चलाया जाएगा. अमरावती शहर की कुल जनसंख्या ७,४३,५९३ है. जिनमें लाभार्थी ६६८९०, पोलियो बूथ संख्या ३३२, मनुष्य संसाधन ८३७ अधिक बूथ सुपरवायझर ६५ सहित बुथ कार्यकर्ता ८९७ निर्धारित किए गए है. इसीलिए कोई भी बालक पोलियो की खुराक से वंचित ना रहें इसका ख्याल रखने के निर्देश दिए गए. इस बैठक में उपआयुक्त अमित डेंगरे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ.सीमा नेताम, शिक्षाधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, एस.एम.ओ. डब्ल्यु.एच.ओ. डॉ. ठोसर, आर.सी.एच. नोडल ऑफिसर डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. वैशाली मोटघरे, डॉ. जयश्री नांदुरकर, डॉ.रंजना बनारसे, डॉ.वासंती कडू, डॉ.पुर्णिमा उघडे, डॉ.फिरोज खान, डॉ.शारदा टेकाडे, स्वास्थ निरीक्षक आर.के. राठोड, शहर कार्यक्रम प्रबंधक वर्षा गुहे, शहर लेखा व्यवस्थापक संजय बगाडे, सहित सभी चिकित्सक मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button