अमरावतीमुख्य समाचार
जिले में पल्स पोलीओ टीकाकरण अभियान हुआ शुरू
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों अभियान का शुभारंभ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.31- स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों पल्स पोलीओ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ रविवार 31 जनवरी की सुबह हुआ. इस समय पालकमंत्री ठाकुर ने नियमित टीकाकरण के साथ ही महिलाओं व बच्चों के लिए प्रसूति पूर्व तथा प्रसूति पश्चात उत्तम आहार मिलने को आवश्यक बताया और सरकार की ओर से चलायी जा रही पोषाहार योजना की जानकारी दी. इस समय पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर के हाथों कुछ बच्चों को पोलीओ का डोज पिलाते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया गया. इस समय जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.