अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थानांतर्गत चैतन्य कालोनी परिसर से विगत 4 जुलाई को एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्चा लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के साथ ही फ्रेजरपुरा थाना पुलिस ने बडी सतर्कता के साथ काम करते हुए इस बच्चे को पुणे से खोज निकाला और उसे वापिस अमरावती लाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 4 जुलाई को चैतन्य कालोनी परिसर निवासी अरूण शिवराम जामनेकर का 15 वर्षीय बेटा अचानक अपने घर से लापता हो गया था. पता चला है कि, घर में किसी बात को लेकर मनमुटाव होने की वजह से यह लडका अपने घर से निकल गया और महादेव खोरी से गुजरी रही एक लक्जरी बस में सवार होकर पुणे पहुंच गया. पुणे पहुंचने के बाद जब इस लडके का गुस्सा कुछ ठंडा हुआ, तो उसने अपनी बहन के मोबाईल पर किसी अनजान व्यक्ति के मोबाईल से संपर्क करते हुए खुद के पुणे में रहने की जानकारी दी. पश्चात यह बात बच्चे के पिता ने तुरंत ही फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार पुंडलीक मेश्राम को बतायी और पीआई पुंडलीक मेश्राम ने तुरंत उस फोन नंबर पर संपर्क किया, तब पता चला कि, फोन करनेवाला व्यक्ति पेटन गांव का है और उसे यह बच्चा रोता हुआ दिखाई दे रहा था. जिससे पूछताछ करने पर इस बच्चे ने एक फोन कॉल करने के लिए उससे मोबाईल मांगा था. इसके अलावा वह और कुछ नहीं जानता. पश्चात पीआई मेश्राम ने उस व्यक्ति से कहा कि, बच्चे को तुरंत पुणे रेल्वे पुलिस थाने में लेकर जाये और पुलिस के हवाले करे. इसके साथ ही पीआई मेश्राम ने पुणे रेल्वे पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें पुरे मामले की जानकारी दी और बच्चे को कुछ समय के लिए बालगृह में रखने की बात कही. इसके बाद फ्रेजरपुरा पुलिस का एक दल बच्चे के पिता के साथ पुणे के लिए रवाना हुआ और विगत शनिवार को सभी लोग बच्चे को साथ लेकर अमरावती वापिस लौटे. फ्रेजरपुरा थाना पुलिस द्वारा दिखाई गई समयसूचकता के चलते वह नाबालिग एक बार फिर सकुशल अपने परिवार के पास लौट आया है.