अमरावतीमुख्य समाचार

वेस्टेज फेंकने पर दो अस्पतालों पर दंडात्मक कार्रवाई

मनपा प्रशासन ने अस्पताल की दो महिला कर्मचारियों को पकड़ा

अमरावती/दि.२३- मनपा के स्वच्छता वैद्यकीय अधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को प्रभाग नंबर १३ अंबापेठ, गौरक्षण अंतर्गत आनेवाले देरनकर नगर में दैनिक कामकाज का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक अरूण तिजारे पहुंचे थे.
इस दौरान उनको कचरा इकठ्ठा करनेवाला वाहन अस्पताल के सामने खड़े दिखाई दिया. कचरा वर्गीकरण निरीक्षण के दौरान खत्री अस्पताल के कर्मचारियों को वाहन में बायो मेडिकल वेस्ट डालते हुए पकड़ा व सामने खुली जगह पर रखे कंटेनर में कविमंडल अस्पताल की दो महिला कर्मचारियों को मेडिकल वेस्ट डालते हुए पकड़ा. दोनों अस्पतालों को मेडिकल वेस्ट डालने को लेकर दंडित किया गया और बताया कि मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए एजेंसी की नियुक्ती की गई है उसको ही मेडिकल वेस्ट देने की कड़ी चेतावनी दी गई. इस समय खत्री अस्पताल को ५ हजार रुपए व कविमंडल अस्पताल को ५ हजार रुपए कुल १० हजार रुपयों का जुर्माना वसूला गया. कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक धनीराम कलोसे, महेश पलसकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button