अमरावतीमुख्य समाचार

९ लोगों सहित दो दुकानों पर दंडात्मक कार्रवाई

४ हजार ७०० रुपयों का जुर्माना वसूला

अमरावती/दि.५मनपा आयुक्त के आदेश पर व वैद्यकीय अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को पश्चिम जोन भाजीबाजार अंतर्गत अंबागेट से गांधी चौक परिसर में कोविड-१९ अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, सार्वजनिक जगह पर मास्क नहीं बांधने, सार्वजनिक जगह पर थूकने व हाथगाडियों से प्लास्टिक जब्ती आदि पहलुओं पर जनजागृति कर अभियान चलाया गया.
इस दौरान मास्क नहीं बांधनेवाले ९ लोगों पर ३००-३०० रुपए दंड व दो दुकानों से १०००-१००० कुल ४ हजार ७०० रुपयों का दंड वसूला गया. इस अभियान में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेदे, स्वास्थ्य निरीक्षक सी.आर. पछेल, जीवन राठोड, मोहित जाधव, मनीष नकवाल, आवेश शेख मौजूद थे.

Back to top button