अमरावतीमुख्य समाचार
९ लोगों सहित दो दुकानों पर दंडात्मक कार्रवाई
४ हजार ७०० रुपयों का जुर्माना वसूला
![Fine-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/11/Fine-Amravati-Mandal-1-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.५– मनपा आयुक्त के आदेश पर व वैद्यकीय अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को पश्चिम जोन भाजीबाजार अंतर्गत अंबागेट से गांधी चौक परिसर में कोविड-१९ अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, सार्वजनिक जगह पर मास्क नहीं बांधने, सार्वजनिक जगह पर थूकने व हाथगाडियों से प्लास्टिक जब्ती आदि पहलुओं पर जनजागृति कर अभियान चलाया गया.
इस दौरान मास्क नहीं बांधनेवाले ९ लोगों पर ३००-३०० रुपए दंड व दो दुकानों से १०००-१००० कुल ४ हजार ७०० रुपयों का दंड वसूला गया. इस अभियान में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेदे, स्वास्थ्य निरीक्षक सी.आर. पछेल, जीवन राठोड, मोहित जाधव, मनीष नकवाल, आवेश शेख मौजूद थे.