-
चपराशीपुरा निवासी नम आंखों से पहुंचे सायबर पुलिस थाने
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति को अपना ओटीपी नंबर देने के बाद बैक में जमा पूरे जिंदगी भर की कमाई यानि 3 लाख रुपए ऑनलाइन तरीके से आरोपी ने निकाल लिये. इससे हताश हुआ व्यक्ति आंखों में आसू लेकर सीधे सायबर पुलिस थाने मेें पहुंचा. यह घटना फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चपराशीपुरा परिसर में घटी.
मिली जानकारी के अनुसार चपराशीपुरा एक व्यक्ति ने बैक में अपना चेक क्लिअरन्स के लिए डाला था. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके कहा कि, आपका चेक क्लिअर करना है क्या तब इस व्यक्ति को इसकी बात सच्ची लगी. फोन करने वाले व्यक्ति ने ओटीपी नंबर शेअर करने को कहा. तब इस व्यक्ति ने आरोपी को ओटीपी नंबर दे दिया. इसके बाद आरोपी ने फिर दूसरी बार फोन करके कहा कि, ओटीपी नंबर गलत मिला है. इस तरह पीडित व्यक्ति ने तीन बार ओटीपी नंबर दिये. आरोपी व्यक्ति ने चंद मिनट में बैक से ओटीपी नंबर के सहारे 3 लाख रुपए निकाल लिये. यह बात समझमे आते ही पूरी जिंदगी की कमाई चली जाने से पूरे परिवार के लोग हताश हो गये. तब पीडित व्यक्ति झलकते आसू के साथ रुआसा मन लेकर सायबर सेल पुलिस थाने पहुंच और वहां सारी आपबीती सुनाई. इसके बाद सायबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की. खबर लिखे जाने तक यह प्रक्रिया शुरु थी.