मुख्य समाचार

मेलघाट से होकर ही गुजरे पूर्णा-अजमेर रेल मार्ग

प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने नेता प्रतिपक्ष फडणवीस से मिलकर की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – मेलघाट क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली पूर्णा-खंडवा-अजमेर व जयपुर रेल लाईन को मीटरगेज से ब्रॉडगेज में परिवर्तित करते समय इसे मेलघाट से बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. अत: पुराने रेल्वे ट्रैक को ही ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया जाये और यह ट्रेन पहले की तरह अकोट-धुलघाट-डाबका व तुकईथडवाले पुराने रास्ते से होकर ही गुजरे, इस आशय की मांग भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा मौजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से मिलकर की गई.  राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस बुधवार १९ अगस्त को एक दिन के यवतमाल जिला दौरे पर आये थे.  जहां पर उनके साथ राज्य के पूर्व उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी उपस्थित थे. इस समय भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलकर उन्हें इस रेल्वे ट्रैक को मेलघाट क्षेत्र में यथावत बनाये रखने की मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा. इस समय पश्चिम विदर्भ विकास परिषद के संयोजक व भाजपा के यवतमाल जिलाध्यक्ष नितीन भूतडा तथा सहसंयोजिका मीरा फडणीस भी उपस्थित थे.

Back to top button