अमरावतीमुख्य समाचार

छात्रावास के सफाई कर्मी से धक्का-मुक्की व मारपीट

अमरावती/दि.13– स्थानीय दस्तुर नगर परिसर स्थित आदिवासी लडकों के छात्रावास में रहने वाले गजानन खडेकार व उसके 4 दोस्तों ने छात्रावास के सफाई कर्मी किसन श्याम काले के साथ धक्का मुक्की करते हुए उसकी लात घुसों से पिटाई की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, किसन काले 11 अक्तूबर की सुबह 10.30 बजे के आसपास छात्रावास के हॉल में झाडू-पोछा लगा रहा था. उस वक्ता वहां पर गजानन खडेकार नामक विद्यार्थी अपने 4 दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. जिन्हें किसन काले ने झाडू पोछा होने तक थोडी देर के लिए बाहर जाने हेतु कहा. यह सुनकर अन्य 4 लडके, तो बाहर चले गए, लेकिन गजानन खडेकार ने वहीं रुककर किसन काले के साथ विवाद करना शुरु किया. जिसके चलतेे किसन काले ने छात्रावास के गृहपाल को फोन लगाया, तो गजानन खडेकार ने उसके पास से फोन छिनकर फेंक दिया तथा उसके साथ गालिगलौज व धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की. इस समय उसके अन्य 4 दोस्त भी वहां पहुंच गए और सभी ने उसके साथ लात घुसों से पिटाई की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने गजानन खडेकार तथा उसके 4 दोस्तों के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 143, 147 व 149 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.

Back to top button