अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाई के गले पर चला दिया ब्लेड

येरड पुनर्वास की घटना

नांदगांव खंडेश्वर/दि.22– थाना क्षेत्र के येरड पुनर्वास बस्ती में बडे भाई ने छोटे को जान से मारने के उद्देश्य से छाती पर बैठकर गला ब्लेड से चीर दिया. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में दत्ता राजेश वानखडे ने पुलिस को बयान दिया है. उसने बडे भाई सूरज राजेश वानखडे पर आरोप लगाया कि, पिता राजेश वानखडे हमेशा उससे ही खर्च के लिए पैसे का तगादा करते है. बडे भाई सूरज को नहीं. जिसका गुस्सा कर सूरज ने दत्ता की हत्या की कोशिश की.

Back to top button