अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव में कृषि अधिकारी की कुर्सी पर श्वान को बिठाया

युवासेना का अनूठा आंदोलन

अमरावती/दि.९ – जिले के नांदगांव खंडेश्वर स्थित कृषि अधिकारी कार्यालय के कृषि अधिकारी की लगातार गैरमौजूदगी की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके चलते युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने किसानों के साथ मिलकर बुधवार को कृषि अधिकारी कार्यालय में दस्तक दी. इस समय कार्यालय में कृषि अधिकारी तो मौजूद नहीं थे और अन्य कर्मचारी भी गायब थे. जिसके बाद संतप्त युवासेना कार्यकर्ताओं ने कृषि अधिकारी की कुर्सी पर श्वान को बिठाकर अनूठा आंदोलन किया.
बता दें कि नांदगांव खंडेश्वर तहसील के किसानों की बीजों के संबंध में सैंकडों शिकायतें कृषि अधिकारी कार्यालय में पहुंची है. लेकिन इन शिकायतों की दखल कृषि अधिकारी की ओर से नहीं ली जा रही है. इसके अलावा यहां के कृषि अधिकारी लगातार कार्यालय से गायब रहते है. इस बारे में जब युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर को जानकारी मिली तो वे सीधे कृषि अधिकारी कार्यालय पहुंचे. एक घंटे की प्रतिक्षा करने के बाद भी कार्यालय में कोई नहीं आने पर युवा सेना कार्यकर्ताओं ने कृषि अधिकारी की कुर्सी पर ज्ञापन चस्पाकर कुर्सी पर श्वान को बिठाकर अनूठा आंदोलन किया. इसके साथ ही कृषि अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं रहने की शिकायत जिला कृषि अधीक्षक अधिकारी व जिलाधिकारी से की गई.

Related Articles

Back to top button