अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रा. हरि नरके का निधन

मुंबई/दि.9- मराठी के एक और बडे साहित्यकार प्रा. हरि नरके का आज सवेरे मुंबई के िएशयन हार्ट अस्पताल में निधन हो गया. 60 साल के नरके ने 54 से अधिक पुस्तकों का लेखन और संपादन किया. उनके निधन से अच्छा वक्ता, लेखक खो जाने की प्रतिक्रया सांसद अमोल कोल्हे ने दी. साहित्य जगत में भी शोक की लहर देखी जा रही है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक वरिष्ठ कार्यकर्ता हमने खो दिया. लेखक व विचारक प्रा. नरके के निधन का समाचार दुखदायी है.

Back to top button