प्रा. राम मेघे इन्स्टि. ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च की एक और उपलब्धि
एमएचआरडी की एनआयआरएफ में हासिल किया स्थान
-
200 नामांकित टेक्नीकल कॉलेजों में हुआ शुमार
-
लगातार दूसरे वर्ष सम्मान हासिल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित प्रा. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एन्ड रिसर्च (बडनेरा) को हाल ही में एमएचआरडी की ओर से घोषित नैशनल इन्स्टिटयूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में 200 से 250 रैंक बैण्ड मेें स्थान प्राप्त हुआ है. संगाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले सभी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में यह बहुमान प्राप्त करनेवाला प्रा. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एन्ड रिसर्च एकमात्र महाविद्यालय है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष इस महाविद्यालय को 250 से 300 की रैंक बैण्ड में स्थान प्राप्त हुआ था. वहीं इस वर्ष 50 रैंकों का सुधार होते हुए 200 से 250 की रैंक बैण्ड में स्थान प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमोल बोडखे ने विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी की प्रबंधक समिती सहित सभी प्राध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा किये गये अथक परिश्रम को दिया है. साथ ही इस उपलब्धि के लिए संस्थाध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी ने महाविद्यालय के प्राचार्य अमोल बोडखे सहित सभी प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय से जुडे सभी घटकों का अभिनंदन किया है.