अमरावतीमुख्य समाचार

प्रा. श्रीकांत कालीकर ने दिया डॉ. हेडगेवार अस्पताल को दो लाख का दान

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.९ – स्थानीय सरकारी तंत्र निकेतन से सेवानिवृत्त हुए प्रा. श्रीकांत कालीकर व सौ. श्रध्दा कालीकर ने अपने परिवार के बुजुर्ग स्व. प्रमिला व स्व. त्र्यंबक शंकर कालीकर तथा स्व. रमाबाई व स्व. विठ्ठलराव जयकृष्ण कालीकर की स्मृति में जनकल्याण सेवा संस्था संचालित डॉ. हेडगेवार अस्पताल को दो लाख रूपयों का दान दिया है. यह राशि इस अस्पताल के भाराणी मेमोरियल क्रिटीकल केयर यूनिट व आयसीयू के निर्माण हेतु प्रदान की गई है.
बता दें कि, स्व. त्र्यंबकराव कालीकर डाक विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और निष्ठावान संघ स्वयंसेवक के तौर पर सर्वज्ञात थे. इसी तरह स्व. विठ्ठलराव कालीकर नांदगांव पेठ के सघन किसान व पटवारी थे. जिनकी स्मृति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहनेवाले प्रा. कालीकर ने सौ. श्रध्दा कालीकर तथा श्रृति व समृध्दि कालीकर की उपस्थिति में डॉ. हेडगेवार अस्पताल को दान राशि प्रदान की. इस अवसर पर जनकल्याण सेवा संस्था के सचिव डॉ. गोविंद जोग, डॉ. हेडगेवार अस्पताल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर तथा डॉ. मानसी कविमंडन ने इस दान राशि का स्वीकार करते हुए इस हेतु कालीकर परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button