पीडब्ल्यूडी अभियंता 1 लाख की रिश्वत लेते धरा गया
घर मे मिली 6.40 लाख रुपए की नगद रकम
* वर्धा एसीबी के दल ने की कार्रवाई
वर्धा/दि.7 – सरकारी वृक्षारोपण हेतु 50 लाख रुपए के देय मंजूर करने के लिए सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश नारायणदास बूब (57) को उनके सरकारी निवासस्थान पर 1 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरौ के दल ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई 6 मार्च की सुबह वर्धा एसीबी के दल द्बारा की गई. पिंपरी मेघे निवासी शिकायतकर्ता को एक संस्था में सरकारी करार के अनुसार वृक्षारोपण के देयक तीन चरणों में मिले थे और चौथे चरण में 50 लाख रुपए का बिल मंजूर करने हेतु कार्यकारी अभियंता प्रकाश बूब द्बारा शिकायतकर्ता को तकलीफ दी जा रही थी. साथ ही देयक अदा करने हेतु 5 फीसद कमिशन भी मांगा जा रहा था. जो देने में असमर्थता व्यक्त करने पर कार्यकारी अभियंता प्रकाश बूब ने शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता द्बारा एसीबी को दी गई और एसीबी के दल ने जाल बिछाकर कार्यकारी अभियंता प्रकाश बूब को उनके सरकारी निवासस्थान पर ही रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. साथ ही घर की जांच पडताल करने पर घर में रिश्वत की रकम के अलावा 6 लाख 40 हजार रुपए की नगद रकम बरामद की गई. जिसे वीडियोग्राफी करते हुए जब्त कर लिया गया.