अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. आंबेडकर पुतला परिसर की जगह खरीदने मनपा करे त्वरित कार्रवाई

बसपा ने सौंपा निगमायुक्त रोडे को ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – स्थानीय इर्विन चौराहे पर स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले से सटी निजी मिल्कीयतवाली जमीन को खरीदने और वहां पर डॉ. आंबेडकर स्मारक परिसर हेतु सौंदर्यीकरण करने का काम विगत लंबे समय से प्रलंबित पडा है और मनपा प्रशासन द्वारा इस काम हेतु अपेक्षित गति से कदम नहीं उठाये जा रहे. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, मनपा प्रशासन द्वारा पिछडावर्गीय लोगोें की भावनाओं से खिलवाड करना बंद किया जाये और तुरंत ही इस जमीन के अधिग्रहण व संपादन हेतु आवश्यक कदम उठाते हुए इस मामले में अदालती प्रक्रिया को त्वरित निपटाने के लिए काम किया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन बसपा की मनपा पार्षद निर्मला सुदाम बोरकर द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में इर्विन चौराहे पर डॉ. आंबेडकर के आदमगत पुतले के पास स्थित खाली पडी निजी मिल्कीयतवाली जमीन को अधिग्रहित करने हेतु अब तक बेहद धीमी गति से किये गये काम की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया गया कि, मनपा प्रशासन द्वारा इस काम में आवश्यक रूची नहीं ली जा रही और टालमटोलवाले ढंग से काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से यह काम इतने लंबे समय से अटका पडा है. ऐसे में मनपा प्रशासन को चाहिए कि, संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के प्रति पिछडावर्गीय समाज बंधूओं की भावनाओं को देखते हुए इस प्रलंबित काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय पार्षद निर्मला बोरकर के साथ बसपा के शहर प्रमुख सुदाम बोरकर व जिलाध्यक्ष रामदास कुरवाडे सहित एड. उज्वल सोनोने, अ. कादीर, प्रवीण गाडवे, देवेन कांबले, राजू चौधरी, विक्की वानखडे, किरण शहारे, भैय्यालाल बडगे, प्रमोद शहारे, बंटी वानखडे, मुकेश मंडपे, राहूल सोमकुंवर, प्रमोद लोखंडे, सागर डहाके, हर्षद अली, विक्की वानखडे, शुभम सूर्यवंशी, श्रेयस माटे, संदीप लोखंडे, मंगेश वहाणे, निखिल रोडगे, अभिषेक भालेकर, शुभम सूर्यवंशी, कुणाल हुकणे, यश गणवीर, मनीष शेंडे, संकेत दहाट, पवन कांबले, श्रेयस मोरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button