दर्यापुर में कांग्रेस और भिडे समर्थकों में राडा
शिवाजी चौक पर हो गया था वातावरण तंग
* पुलिस ने धारकरियों को किया डिटेन
दर्यापुर/दि.29- श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संभाजी भिडे व्दारा गुरुवार को अमरावती की सभा में किया गया महात्मा गांधी का चरित्र हनन के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरु रहते कांग्रेस व्दारा यहां शिवाजी चौक में प्रदर्शन करते समय धारकरी आ गए. जिससे दोनों पक्षों में थोडी देर के लिए तनाव हो गया था. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर भिडे समर्थक धारकरियोें को डिटेन कर लिया. किंतु कांग्रेसजनों ने और कडी कार्रवाई तथा भिडे की गिरफ्तारी की मांग की है.
जानकारी के अनुसार भिडे व्दारा महात्मा गांधी के बारे में टिप्पणी करने से प्रदेश में कांग्रेस ने आंदोलन शुरु किया. यहां शिवाजी महाराज चौक पर प्रदर्शन किया जा रहा था. कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उसमें हिस्सा ले रहे थे. भिडे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी चल रही थी. उसी समय भिडे समर्थक धारकरी आ गए. उन्होंने भी भिडे के समर्थन में जोरदार घोषणाएं देना शुरु कर दिया. जय श्रीराम के भी नारे उन्होंने लगाए. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस ने समय पर भिडे समर्थकों को डिटेन किया. कांग्रेस ने भिडे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा था. रास्ता रोको आंदोलन शुरु किया गया था.