चिखलदरा के मेलघाट रिसोर्ट पर ‘राडा’
रात में शराब की मांग करने वाले युवकों ने किया पथराव
* होटल के स्टाफ ने पत्थरबाजी करने वालों को पीटा
* दोनो और से परस्पर विरोधी मामले दर्ज
अमरावती/दि.10 – बीती रात 1 से 2 बजे के दौरान स्थानीय गोपाल नगर परिसर में रहने वाले कुछ युवा घुमने फिरने के लिहाज से महेंद्रा झायलो कार में सवार होकर चिखलदरा पहुंचे और उन्होंने मेलघाट रिसोर्ट नामक होटल पर जाकर शराब और भोजन दिए जाने की मांग की. चूंकि उस समय तक होटल बंद हो चुका था और होटल के कर्मचारी भोजन कर रहे थे. ऐसे मेें होटल स्टाफ ने इतनी रात में भोजन व शराब देने से मना कर दिया. जिसके बाद घुमने-फिरने हेतु पहुंचे अमरावती के युवकों ने चिढकर होटल पर पत्थरबाजी की. वहीं इसके प्रत्युत्तर में होटल के स्टाफ ने उन युवकों की जमकर पीटाई कर दी. इस मामले में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ चिखलदरा पुलिस थाने मेंं शिकायत दर्ज कराई है. जिसके चलते दोनों पक्षों पर परस्पर विरोधी मामले दर्ज करते हुए चिखलदरा पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में अमरावती के गोपाल नगर परिसर निवासी आकाश अशोक जाधव (30) ने चिखलदरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, वह अपने 6-7 दोस्तों के साथ 9 व 10 अगस्त की रात 1 बजे के आसपास घुमने फिरने के लिहाज से चिखलदरा पहुंचा था और सभी लोग रात के वक्त मेलघाट रिसोर्ट में भोजन करने पहुंचे. जहां पर होटल के 10-12 कर्मचारी भोजन कर रहे थे. जिनसे भोजन व शराब मिलने के संदर्भ में पूछताछ करने पर होटल स्टॉफ ने उनके साथ बदतमीजी की. जिससे चिढकर उसके साथ मौजूद कुछ युवकों ने होटल पर पत्थर मारे और वे सलोना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां पर मेलघाट रिसोर्ट होटल के 10-12 कर्मचारी ने आकर उनके साथ मारपीट करनी शुरु की. इस मारपीट में उसके दोस्त मयूर सोलंके के दाहीने हाथ पर लाठी का जोरदार वार लगा. वहीं इस मामले में होटल के मैनेजर इकबाल शेख रसुल (34, चिखलदरा) ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, 9 व 10 अगस्त की रात 1 बजे के आसपास 25 से 30 वर्ष आयु गुट वाले 6 से 7 अनजान युवक होटल मेलघाट रिसोर्ट पर पहुंचे और होटल का गेट बंद रहने के बावजूद भीतर आकर शराब व भोजन की मांग करने लगे. उन्हें जब बताया गया कि, होटल रात 11.30 बजे ही बंद हो जाता है, तो उनमें से एक युवक ने चाकू का धाक दिखाकर होटल स्टाफ को धमकाने का प्रयास किया. ऐसे में होटल स्टाफ ने उन सभी युवकों को जैसे तैसे होटल से बाहर निकाला, तो उन्होंने रिसोर्ट पर पत्थरबाजी करते हुए रिसोर्ट के बोर्ड की तोडफोड की. इस मामले में चिखलदरा पुलिस स्टेशन के थानेदार आनंद पिदुलकर के मार्गदर्शन में पीएसआई प्रतीभा मेश्राम, एएसआई नवलसिंह सावलकर, पोहेकां प्रमोद धुरंदर व नापोकां अर्जुन केंद्र द्बारा जांच की जा रही है.