अमरावतीमुख्य समाचार

हॉकर्स और अतिक्रमण विरोधी दल में राडा

पुराने कॉटन मार्केट के सामने की घटना

  • कोतवाली थाने तक पहुंचा मामला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते व पुराने कॉटन मार्केट के सामने व्यवसाय करने वाले फल विक्रेताओं के बीच आज उस समय राडा हुआ. जब मनपा के दल ने फल और सब्जी की 4 हाथगाडियां जब्त करने की कार्रवाई शुरु की. मामला यहां तक बढा कि अतिक्रमण विरोधी दल और पुराने कॉटन मार्केट के पास स्थित एक ऑटोडील व्यवसायी ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
जानकारी के अनुसार मनपा का दल दोपहर 12 के करीब कार्रवाई करने पुराने कॉटन मार्केट के सामने पहुंचा. वहां कुछ विक्रेता हाथगाडी पर फल बेच रहे थे. मनपा के दल ने यहां की चार हाथगाडियां उठाकर ट्रक में डाली. उसी समय एक फल विक्रेता वहां पहुंचा और मनपा के ट्रक के सामने आडा हो गया. उसका कहना था कि जब्त की हुई गाडी उसे वापस करें. वहां अतिक्रमण तोडू दस्ते से गालिगलौच करने लगा. यहां तक की वह दल में शामिल लोगों पर हाथ उठाने की तैयारी में था तभी मनपा के दल में शामिल लोगों ने उसे पकडकर पुलिस को फोन करना चाहा. उसी समय हाथ को झटका मारकर बखेडा खडा करने वाला फल विक्रेता कॉटन मार्केट के भितर भाग गया. उसे पकडने मनपा के कर्मी भी दौड पडे. यह नजारा देख वहां लोगों की भीड जमा हो गई. मनपा कर्मियों ने इस फल विक्रेता को पकडकर बाहर लाया. उसी समय अन्य कुछ विक्रेता भी मनपा कर्मियों से उलझने लगे. विवाद को बढते देख मनपा अतिक्रमण दल के योगेश कोल्हे ने इसकी जानकारी अतिक्रमण दल प्रमुख गणेश कुत्तरमारे और कोतवाली पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस का दल भी तत्काल घटनास्थल पहुंचा. जहां योगेश कोल्हे ने अतिक्रमणकारी फल विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी चाही. उसका आरोप था कि घटनास्थल के पास ही एक ऑटोडिल है. उसके संचालक ने लोगों को भडकाने का काम किया. खबर मिलते ही ऑटोडिल संचालक भी पुलिस थाने में पहुंचा और उसने मनपा कर्मियों पर जातिवाचक गालिगलौच करने का आरोप किया. खबर लिखे जाने तक यह मामला मनपा में उलझा पडा था.

Related Articles

Back to top button