* पुलिस की तत्परता, तनाव टाला
अमरावती/दि.29– राजकमल चौक से सटे तेजी से व्यापारी क्षेत्र के रुप में उभरे नमूना की गली नंबर 3 आज पूर्वान्ह 11.30 बजे दो गुटों में झगडा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति घायल है उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने समय पर तत्पर कार्रवाई की और ऐरिया में बल तैनात कर दिया. जिससे हालात बिगडने से बच गए. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कागजी कार्रवाई चल रही थी. बताते हैं कि पार्किंग को लेकर यह राडा हुआ. मो. अयूब मो. सुलतान की शिकायत पर आरोपी रोहित दीपक धोटे और दो अन्य पर सिटी कोतवाली में दफा 324, 323, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा था.
* पार्किंग के कारण हुआ विवाद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बात सुबह 11.30 बजे की है. मो. अयुब की नमूना गली नंबर 3 में नूर कलेक्शन नाम से कपडों की दुकान है. वहां दुकान के सामने ग्राहक ने अपनी बाइक खडी कर दी. तब आरोपी रोहित धोटे वहां से अपने वाहन से जा रहा था. उसे वाहन ले जाने के लिए जगह नजर नहीं आई. उसने दुकानदार अयूब से जवाबतलब किया. ग्राहक की मोटर साइकिल एक ओर खडी करने कहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट तक नौबत जा पहुंची. लोहे के पाइप से आरोपी पीयूष धोटे ने अयूब के दाहिने पैर पर मार दिया. उसी प्रकार छोटे भाई इद्रिस को भी तमाचे जडे. तीनों ने धमकाया भी. पुलिस को खबर लगते ही फौरन मौके पर पहुंची और एसआरपी भी लाई गई. जिससे मामला काबू में रहा. पुलिस की तत्परता उपयोगी रही.