राधिका मेडिकल की ऑनलाइन सेवा समय की जरुरत
पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख का प्रतिपादन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – वर्तमान जीवन शैली के बदलते परिवेश में पारंपारिक व्यवसाय गतिविधियों में परिवर्तन बेहद जरुरी है. प्रतिस्पर्धा के दौर में अग्रेसर रहने के लिए नई तकनीकों का स्वीकार करना पडेगा. यह कार्य 37 वर्षों से शहर के हृदयस्थली राजकमल चौक पर चलाए जा रहे राधिका मेडिकल ने किया है, इस आशय का प्रतिपादन पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख ने किया है.
निखिलेश राठी व सुरेंद्र चांडक व्दारा तैयार की गई ऑनलाइन सेवा वेबसाइट का उद्घाटन राज रेस्टॉरेंट में पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख के हाथों किया गया. इस अवसर पर महानगर चेंबर के मर्चंट एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश जैन प्रमुखता से उपस्थित थे. पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख ने अपने भाषण में राधिका मेडिकल के 37 वर्षों के कार्यों की सराहना की.इस समय केमिस्ट एसो. के सचिव प्रमोद भारतीय ने ऑनलाइन दवाई वितरण के नियमों पर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये.
बता दें कि जिले में पहली बार रिटेल बिक्री के साथ ऑनलाइन बुकिंग कर ग्राहकों को सातों दिन 24 घंटे दवाईयों का सप्लाई करने के लिए ऑनलाइन सेवा वेबसाइट शुरु की गई है. इस सेवा के लोकार्पण अवसर पर मौजूद गनमान्यों का शारदा राठी, डॉ.संतोष राठी, निखिलेश राठी, मनोज राठी, सुरेंद्र चांडक, श्रृती राठी ने स्वागत किया. प्रास्ताविक रमनलाल राठी ने किया. कार्यक्रम में शुभम तोष्नीवाल ने वेबसाइट का प्रयोग दिखाकर उपयोगीता की जानकारी दी. संचालन निखिल जैन ने किया. कार्यक्रम में दिप्ती सारडा, महिमा राठी, आलोक सारडा, शहर के प्रसिध्द डॉक्टर, दवा व्यवसायी तथा मित्र परिवार मौजूद थे.