रेडिरेकनर दरों में बदलाव नहीं
उपसचिव बजाज का आदेश जारी

अमरावती/दि.31- वित्त वर्ष के अंतिम दिन अंतत: प्रॉपर्टी मार्केट को राहत देते हुए राज्य शासन ने रेडिरेकनर दरों को यथावत रखने का निर्णय किया है. उपसचिव सत्यनारायण बजाज के हस्ताक्षरयुक्त आदेश आज दोपहर जारी होने का समाचार है. आदेश में बताया गया कि, महाराष्ट्र मुद्रांक नियम 1995 के नियम 4 के उपनियम 9 के प्रावधान के तहत वार्षिक दर विवरण पत्र में कोई परिवर्तन न करते हुए अगले वित्त वर्ष 2023-24 में वही रेट रहेंगे. इस आदेश का प्रॉपर्टी मार्केट पर सकारात्मक असर होने की बात कही जा रही है.