मुख्य समाचार

रॉफ्टर से हमला कर हत्या

फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के एकता नगर की घटना

  • एक ही परिवार के चार महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

  • रास्ते के विवाद को लेकर कोटांगले परिवार ने किया चक्रे परिवार पर हमला

  • बेटा भी हुआ घायल, निजी अस्पताल में इलाज जारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – पिछले कई दिनों से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर कोटांगले परिवार के सदस्यों ने चक्रे परिवार पर हमला बोल दिया. रॉफ्टर से किये गए हमले में चक्रे पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए, इसमें पिता की मौत हो गई. यह घटना फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के एकता नगर में कल रात के समय घटी. पुलिस ने चार महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, ऐसी जानकारी फे्रजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम ने दी. विनोद हिरामण चक्रे (५०, एकता नगर) यह रॉफ्टर से किये गए हमले में मरने वाले व्यक्ति का नाम है. जितेंद्र गुलाबराव कोटांगले (५०), दीक्षा कोटांगले, वंदना कोटांगले, रानी कोटांगले, सुषमा कोटांगले यह हत्या करने वाले गिरफ्तार किये गए पांच लोगों के नाम हैं. हमलावरों में एक नाबालिग बालक का भी समावेश है. घायल अश्विदीप विनोद चके्र (१५) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कोटांगले परिवार के खिलाफ दफा १४३, १४७, १४८, १४९, ३०२,३२४, २९४, ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया है. सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. जानकारी के अनुसार फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के एकता नगर निवासी विनोद चके्र के घर से कोटांगले परिवार ने रास्ते पर अवैध निर्माण कर रखा है. इसके चलते दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था. रात १० बजे दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ तब जितेंद्र कोटांगले समेत सभी आरोपियों ने विनोद चक्रे व उनके बेटे अश्वदीप चक्रे पर रॉफ्टर से हमला बोल दिया. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण दोनों चक्रे पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों पिता-पुत्र को जिला सामान्य अस्पताल लाया गया. मगर विनोद चके्रे की हालत नाजूक रहने के कारण निजी अस्पताल में रेफर किया गया. परंतु इस दौरान विनोद चके्र की मौत हो गई. फे्रजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद अश्वदीप चक्रे की शिकायत पर अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने कोटांगले परिवार के पांच आरोपी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हैं. आज उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button