* कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा
* यशोमति पर बुलढाणा का जिम्मा
नागपुर/दि.19 – कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्बारा निकाली गई भारत जोडो यात्रा अगले माह नांदेड के रास्ते महाराष्ट्र में दाखिल होगी. जैसा की समाचारों में बताया जा रहा है. महाराष्ट्र में यात्रा का स्वागत करने के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुंचने वाले हैं. विदर्भ विशेषकर पश्चिम विदर्भ में वाशिम से राहुल दाखिल होंगे. उनकी 19 नवंबर को शेगांव में जनसभा हो सकती है. महाराष्ट्र में कुल 382 किमी पैदल यात्रा होगी. बुलढाणा के जलगांव जामोद से आगे तीनखुटी से यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेंगी.
* देशमुख और राउत पर जिम्मेदारी
प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष नाना पटोले ने यात्रा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बैठक ली. जिसमेें नांदेड क्षेत्र में यात्रा के स्वागत की जिम्मेदारी अशोक चव्हाण संभालेंगे. अमित देशमुख हिंगोली जिले में यात्रा का स्वागत करेंगे. बुलढाणा में तिवसा की विधायक यशोमति ठाकुर को यात्रा की आवभगत और व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई हैं. अकोला और वाशिम जिले में डॉ. नितिन राउत सब व्यवस्था देखेंगे.
* 2 जन सभाएं
वायनॉड केरल के सांसद राहुल गांधी नांदेड और श्रीक्षेत्र शेगांव में 2 जन सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. उनके सभाओं में लाखों लोग जुटाने की तैयारी कांग्रेस कर्ताओं ने आरंभ कर दी है.
* ऐसा है महाराष्ट्र मेें यात्रा का रुट
नांदेड जिले के देगलूर में दाखिल होने के बाद भारत जोडो यात्रा शंकर नगर, नायगांव, नांदेड, अर्धापूर, अखाडा बालापुर, कलमनोरी, हिंगोली, कनेरगांव, वाशिम, मालेगांव जहांगीर, पातुर, बालापुर, शेगांव, भेंडवड, जलगांव जामोद से होते हुए मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा के तीनखुटी जाएगी. मध्य प्रदेश में दाखिल होगी. बैठक में पटोले के साथ वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात और अन्य उपस्थित थे.