वरुड में आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा, 4 गिरफ्तार
ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – जिले के वरुड के डाक कार्यालय के पीछे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पर चल रहे सट्टे के अड्डे पर ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां से 2 लाख 6 हजार 850 रुपए के माल जब्त किया है.
पिछले कुछ दिनों से वरुड शहर में बडी मात्रा में आईपीएल सट्टा खेले जाने की चर्चा शुरु थी. इस स्थिति में सीधे जिला पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में स्थानीक अपराध शाखा के दल ने शहर के डाक ऑफिस के पीछे के परिसर में रहने वाले अड्डे पर छापा मारा और इस छापे में नगदी 5 हजार 600 रुपए, 45 हजार रुपए कीमत के 4 मोबाइल, आईपीएल सट्टे का साहित्य 6 हजार 250 रुपए तथा डेढ लाख रुपए कीमत की मोटरसाइकिलें इस तरह कुल 2 लाख 6 हजार 850 रुपए का माल जब्त किया है. इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने नितीन कुबडे (30), दिलीप कडुकर (22), शुभम शेगोकार (21) व धिरज कोटेजा (19) को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के आदेश पर पीएसआई सुरज सुसतकर, चेतन दुबे, अमित वानखडे, युवराज मानमोडे, दिपक सोनालेकर, निलेश डांगोरे व चालक मानकर ने की.