अमरावतीमुख्य समाचार

मुधोलकर पेठ के जुआ अड्डे पर छापा

9 आरोपी गिरफ्तार, 86 हजार का माल बरामद

  • पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.27 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के मुधोलकर पेठ में अवैध तरीके से चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 86 हजार 600 रुपयों का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों समेत माल राजापेठ पुलिस के हवाले किया.
मुधोलकर पेठ निवासी आरोपी अक्षय सदाशिव निचडे (40) के घर उपरी माले के कमरे में 9 आरोपी 52 पत्ते पर रुपए लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे. इस समय पुलिस ने संदीप विजयराव भुयार (46, गांधी नगर), राहुल किशोर साहू (30, पटवा चौक, मसानगंज), पंकज उत्तमराव ठाकरे (40, रवि नगर), अल्केश विष्णुजी अवसारे (23, मंगलधाम कॉलोनी), मुकेश दत्तुजी मंडपे (42, मंगलधाम कॉलोनी), शेख आसिफ शेख जब्बार (40, नागपुरी गेट), सागर जनार्धन गोगटे (30, गांधी चौक), अक्षय सदाशिव निचडे (40, मुधोलकर पेठ), शैलेंद्र निलकंठ रेंडे (42, निमसवाडा, तहसील नांदगांव खंडेश्वर) इन 9 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 56 हजार 100 रुपए नगद, 30 हजार 500 रुपए कीमत के 4 मोबाइल, ऐसे कुल 46 हजार 600 रुपयों का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए 9 आरोपी और बरामद किया गया माल राजापेठ पुलिस के हवाले किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्‍हाडे का समावेश था.

Related Articles

Back to top button