अकोला/दि.7- डीडीआर विभागीय निबंधक अमरावती व्दारा आज सवेरे 7 बजे से शहर में अनेक अवैध साहूकारों के घर और प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई किए जाने से यहां अवैध कारोबारियों में खलबली मची है. दोपहर तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरक्षण रोड पर मनोहर कृपलानी, जयहिंद चौक पर पप्पू वानखेडे और मानधने अस्पताल सहित अन्य जगहों पर निबंधक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी धमके थे. वहां रिकॉर्ड खंगाले जा रहे थे. बडी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए जाने का दावा कर सूत्रों ने बताया कि आधा दर्जन जगहों पर पुलिस संरक्षण में कार्रवाई शुरु है.
* भोलेभाले लोग फंस रहे
डीडीआर अमरावती को अनेक शिकायतें प्राप्त होने के बाद कार्रवाई किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अकोला में अवैध साहूकारी के जाल में कई भोलभाले लोग फंस गए थे. जिससे एक साथ छापामार कार्रवाई की गई. इस तरह की कार्रवाई पिछले वर्ष अमरावती में भी की गई थी. अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि समय-समय पर प्राप्त शिकायतों की पुष्टि के बाद पथक बनाकर दस्तों के माध्यम से कार्रवाई की जाती है. आज की कार्रवाई में गौरक्षण रोड के मानधने अस्पताल, इलेक्ट्रानिक पार्ट्स विके्रता मनोहर कृपलानी, जयहिंद चौक पर पप्पू वानखेडे के एम.एम ज्वेलर्स पर कार्रवाई शुरु थी. कई अवैध साहूकार अपने दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए थे. अनेक ने आज दुकान ही नहीं खोली.