अमरावतीमुख्य समाचार

जैन मोहल्ले में आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा

दो आरोपी गिरफ्तार, 2.51 लाख का माल बरामद

  • ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की अंजनगांव सुर्जी में कार्रवाई

  • आरोपियों की संख्या और अधिक बढेगी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – गुप्त सूचना के आधार पर अमरावती के ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने अंजनगांव सुर्जी स्थिति जैन मोहल्ले में चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2 लाख 51 हजार 230 रुपए का माल बरामद किया. उसके बाद दोनों आरोपियों को अंजनगांव सुर्जी पुलिस के हवाले कर दिया हैैं. पुलिस को उम्मीद है कि इस सट्टे के मामले में आरोपियों संख्या और अधिक बढेगी, इस दिशा में पुलिस तहकीकात कर रही हैं.
अनुप दिपकराव आंबेकर (30), निलेश हरिवल्लभ पसारी (45, दोनों जैन मोहल्ला, अंजनगांव सुर्जी) यह गिरफ्तार किये गए आईपीएल सट्टा खेलने वाले दोनों आरोपियों के नाम हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंजनगांव सुर्जी जैन मोहल्ले में आरोपियों के घर आईपीएल बेटींग सट्टा इस हारजीत के जुए का खेल खेला जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुुलिस की टीम ने जेैन मोहल्ले में छापा मारा. आरोपियों के पास से नगद 16 हजार 230 रुपए, 45 हजार रुपए के 4 मोबाइल, 50 हजार रुपए कीमत का एलसीडी, 1 लाख 40 हजार रुपए कीमत दो मोटरसाइकिल ऐसे कुल 2 लाख 51 हजार 230 रुपए का माल बरामद कर गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए अंजनगांव सुर्जी पुलिस के हवाले किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, एसडीपीओ सोमय मुंडे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज बोंडे के नेतृत्व में पीएसआई आशिष चौधरी, एएसआई संतोष मुंदाने, दिनेश कनोजिया, अब्दुल सईद, अंजनगांव के एएसआई सुभाष राठोड, महिला पुलिस कर्मचारी माधुरी की टीम ने की. इस मामले में गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के तार और कई दिग्गजों से जूडे होने का संदेह पुलिस को हैं. इसके कारण कार्रवाई में आरोपियों की संख्या और बढ सकती है. पुलिस इस दिशा में तहकीकात कर रही है.

  • नागरिक तत्काल सूचित करे

जिला वासियों कही भी इस तरह के जुआ अड्डे, आईपीएल सट्टे या अन्य कोई गैरकानूनी काम होता हुआ दिखाई देता है तो वे तत्काल संबंधित पुलिस थाने में सूचित करे. नागरिकों का नाम गुप्त रखा जाएगा.
– डॉ.हरि बालाजी एन, पुलिस अधिक्षक ग्रामीण, अमरावती

Related Articles

Back to top button