मुख्य समाचारविदर्भ

जलगांव के राजमल लखीचंद पर रेड

पवार से संबंधों के कारण कार्रवाइ होने की चर्चा

* राकांपा के कोषाध्यक्ष थे ईश्वर जैन
जलगांव/दि.18- प्रवर्तन निदेशालय व्दारा नाशिक और जलगांव में छह स्थानों पर गुरुवार सवेरे से शुरु की गई छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रहने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि, इनमें प्रसिद्ध ज्वेलरी प्रतिष्ठान राजमल लखीचंद का समावेश है. उसी प्रकार इस छापे को शरद पवार की राकांपा से जोडकर देखा जा रहा है. इस ज्वेलरी फर्म के ईश्वर जैन अनेक वर्षो तक राकांपा के कोषाध्यक्ष रहे हैं. जिससे तरह-तरह की चर्चा शुरु है. पूर्व विधायक मनीष जैन एवं पूर्व सांसद ईश्वर जैन की छह फर्म पर एक साथ रेड की गई है. ईडी के साथ आयकर विभाग भी पहुंचा है. संपत्ति और कागजात की जांच हो रही है.
* स्टेट बैंक से लोन
फर्म ने स्टेट बैंक से 600 करोड रुपए का ऋण ले रखा है. उसे लौटाया नहीं गया. इसी सिलसिले में कार्रवाई होने का दावा एजेंसी सूत्रों ने किया. उन्होंने बताया कि 60 अधिकारियों का दल छापा मारने पहुंचा है. राजमल लखीचंद ज्वेलर्स की गत दिसंबर में भी जांच हुई थी. जिसके बाद कर्ज खाते में 40 करोड रुपए का भुगतान फर्म ने किया था. यहां अधिक चर्चा जैन के पवार से संबंधों की हो रही है.

Related Articles

Back to top button