अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में अवैध साहुकारों के खिलाफ 7 स्थानों पर छापे

पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी के भी घर व प्रतिष्ठान पर छापा

* सहकारी संस्था उपनिबंधक के 7 दलों ने की कार्रवाई
अमरावती /दि.31– शहर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध साहुकारी व्यवसाय जारी रहने की जानकारी व शिकायत मिलने पर सहकारी संस्था उपनिबंधक के कार्यालय द्वारा मामले की जांच पडताल करते हुए 7 पथक तैयार किए गए और शहर में एक ही समय पर 7 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारते हुए अवैध साहुकारों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
सहकार उपनिबंधक शंकर कुंभार की अगुवाई में 7 पथकों द्वारा की गई इस कार्रवाई के तहत श्रीचंद तेजवानी के जयस्तंभ चौक स्थित मोबाइल शॉपी व रामपूरी कैम्प स्थित घर तथा कंवर नगर निवासी किशोर मोहनलाल छाबडा, चपराशीपुरा निवासी सुनिल सुरेश देशमुख व विजय कालोनी निवासी प्रमोद मधुकर क्षिरे सहित जेलरोड निवासी एक महिला के घर पर छापामार कार्रवाई की गई. इन सभी स्थानों से सहकार विभाग के पथकों ने बडे पैमाने पर कोरे स्टैंप पेपर व खरीदी खत जैसे दस्तावेज एवं पैसों व ब्याज के लेन-देन से संबंधित कागजात जब्त किए. पश्चात अवैध साहुकारों के खिलाफ राजापेठ, सिटी कोतवाली, गाडगे नगर, खोलापुरी गेट व फ्रेजरपुरा पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई.
इस कार्रवाई हेतु मोर्शी के सहायक निबंधक राजेश भुयार, धामणगांव रेल्वे के सहायक निबंधक गजानन डावरे, अमरावती के सहायक निबंधक-1 अच्युत उल्हे, तिवसा की सहायक निबंधक प्रीति धामने, वरुड की सहायक निबंधक कल्पना धोपे, अंजनगांव के सहायक निबंधक राजेश यादव व दर्यापुर के सहायक निबंधक किशोर वलिंगे के नेतृत्व में 7 अलग-अलग पथक गठित किए गए थे. इन पथकों में किशोर भुसकडे, सुष्मिता सुपले, अवंतिका धांडे, येशुदास खोब्रागडे, राहुल वंजारी, प्रमिला भिवगडे, मनोज रोहणकर, स्विटी गवई, सतिश समर्थ, गजानन वडेकर, अजहर खान, उषा मून, आशिष भांडे, दीपक गासे, राजू वानखडे, नरेंद्र इंगले, शारदा पार्तोड, सुमेध पाटिल, देवानंद हिराखणे, जयश्री चंदनकर, गौरव भूयार इन अधिकारी व कर्मचारियों का समावेश था.
यह कार्रवाई में विभागीय सहनिबंधक विनायक कहालेकर के मार्गदर्शन में जिला उपनिबंधक शंकर कुंभारे, प्रभारी उननिबंधक सचिन पतंगे एवं सहकारी अधिकारी अविनाश महल्ले व सुधीर मानकर ने भी सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button