लालखडी व मसानगंज में छापे, 46 हजार का मांजा जब्त
चायना मांजा विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस सख्त
-
विद्या गवई की मौत को पुलिस ने लिया गंभीरता से
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – दो दिन पहले मोपेड पर अस्पताल से अपने घर जा रही नर्स विद्या गवई के गले में चायना मांजा फंस जाने से गला चिरकर उसकी मौत हो गई थी. इस घटना को पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने गंभीरता से लेते हुए चायना मांजे की अनधिकृत बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उन्होंने दिये है. इसी बीच कल आयुक्तालय पुलिस की क्राईम ब्रांच ने नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत लालखडी के निकट उस्मान नगर व मसानगंज परिसर में चायना मांजा विक्रेताओं के दो गोदाम पर छापे मारकर 46 हजार 750 रुपए कीमत का चायनीज मांजा जब्त किया है.
क्राईम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे ने कल दोपहर 3 बजे से ही अपना अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले उस्मान नगर परिसर में एक चायना मांजे के और पतंग के गोदाम पर छापा मारा. यह गोदाम नालसाबपुरा निवासी शेख रफीक शेख लाला का बताया गया है. यहां से पुलिस ने मोनो काईट फायटर कंपनी के नायलॉन मांजे के इस बंडल, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए हेै. उसके साथ ही साधा नायलॉन मांजा के 123 बंडल, मोना काईट कंपनी नायलॉन मांजा के 25 बंडल और इसी कंपनी के मांजा के 22 बडे और 5 छोटे बंडल, ब्लैककैट कंपनी के नायलॉन मांजे के 10 बंडल, मेट्रो इंडिया कंपनी के नायलॉन मांजे के 10 बंडल, 1000 प्लस कंपनी के नायलॉन मांजे के 10 बंडल, प्रहरी पैरोट कंपनी के नायलॉन मांजे के 5 बंडल और ड्रायगन कंपनी के नायलॉन मांजे के 6 बंडल इस तरह कुल 40 हजार 350 रुपए का माल जब्त किया. यहां छापा मारने के बाद इसी दल ने तत्काल दोपहर 4 बजे मसानगंज परिसर में रहने वाले दीप राकेश साहू के गोदाम पर छापा मारकर वहां से मोनो काईट फायटर कंपनी के मांजे के 4 बंडल, साधा नायलॉन मांजे के 6 बंडल, मोना काईट फायटर कंपनी के अन्य 30 बंडल, सेवन स्टार कंपनी के 3 बंडल, कोबरा कंपनी नायलॉन मांजे के 2 बंडल, किंग कंपनी के नायलॉन मांजे के 3 बंडल, लोकल नायलॉन मांजे के 18 बंडल, ओन्टील गोल्ड कंपनी का 1 बंडल और बेरिंग की चक्री पर लपेटा हुआ नायलॉन मांजा इस तरह कुल 6 हजार 400 रुपए का मांजा जब्त किया है. इन दोनों मांजा विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने भादंवि की धारा 188 समेत भारतीय पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस की इस छापामार मुहिम से मांजा विक्रेताओं में जबर्दस्त सनसनी मची हुई है.