अमरावतीमुख्य समाचार

महालक्ष्मी व धनलक्ष्मी वीडियो पार्लर पर छापा

  • दर्यापुर व ग्रामीण अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई

  • २ लाख रुपयों का माल जब्त

अमरावती/दि.५ – स्थानीय ग्रामीेण अपराध शाखा व दर्यापुर पुलिस की ओर से अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करना शुरू किया गया है. शुक्रवार को ग्रामीण अपराध शाखा कीे टीम दर्यापुर क्षेत्र गश्त लगा रही थीं. इस समय दर्यापुर पुलिस थाना अंतर्गत साप्ताहिक बाजार में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से जैकपॉट लॉटरी का व्यवसाय चलाए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद दर्यापुर व ग्रामीण अपराध शाखा कीे टीम ने धनलक्ष्मी व महालक्ष्मी लॉटरी सेंटर पर छापामार कार्रवाई की.े इस दौरान लॉटरी सेंटर में लॉटरी खेलते समय दर्यापुर निवासी विजय बारब्दे, सुरेश ताराल, हिंगणी मिर्जापुर के गोकूल गावंडे, बनोसा के नीलेश इसोकार, संतोष आढे, शैलेश इंगले व सदानंद तलोकार को हिरासत में लिया. इस लॉटरी सेंटर से २८ इलेक्ट्राानिक मशीन, पीतल के क्वाईन व नगदी १२ हजार ८०० सहित २ लाख ८ हजार ८०० रुपयों का माल जब्त किया. गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों को दर्यापुर पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हेेे, दर्यापुर के थानेदार प्रथमेश आत्राम के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक आशीष चौधरी, प्रिया उमाले, संतोष मुंदाने, पुलिस कर्मचारी रविंद्र ेबावणे, पुरुषोत्तम यादव, प्रशांत ढोक, बजरंग इंगले, मंगेश अगलते, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, सागर नाथे, शरद सारसे ने की.

Related Articles

Back to top button