अमरावतीमुख्य समाचार

जिले की रेल समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए

सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से की मुलाकात

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – जिले की सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली अधिवेशन के दरमियान जिले के सर्वांगिन विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात की और जिले के रेल से संबंधित विविध समस्याओं का निराकरण करने पर चर्चा की. वहीं इन समस्याओं का निराकरण तत्काल करने की मांग उठाई.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से चर्चा करते हुए सांसद नवनीत राणा ने बताया कि अकोला-अकोट-डाबका-धुलघाट मार्ग से खंडवा जाने वाली ब्रिटीशकालीन रेल मार्ग परावर्तित कर वह मेलघाट के बाहर से ले जाकर मेलघाट के आदिवासियों को विकास से वंचित रखने का षडयंत्र राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे कर रहे है. इसलिए रेल मंत्री होने के नाते इस ओर ध्यान देना चाहिए. जिसपर सकारात्मक कदम उठाने की जानकारी भी दी गई. इस समय अमरावती जिले की मोर्शी तहसील का रिध्दपुर तीर्थक्षेत्र विश्वभर में महानुभाव पंथियों की काशी के रुप में पहचानी जाती है. देशभर से यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है. इस अमरावती-नरखेड रेल मार्ग पर रिध्दपुर में स्थायी ट्रेनों का स्टॉपेज देकर रिध्दपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाए. अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन, नया अमरावती रेलवे स्टेशन, बडनेरा रेलवे स्टेशन के नवीनतम विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई. इस समय केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव ने सकारात्मक निर्णय लेने का अभिवचन सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को दिया.

Related Articles

Back to top button