अमरावतीमुख्य समाचार

यात्रियों को रेल प्रशासन ने दिया चाय-नाश्ता व भोजन

सुबह हटिया एक्सप्रेस हुई पुणे के लिए रवाना

अमरावती/दि.14– तकनीकी खराबी के कारण हटिया-पुणे एक्सप्रेस मालखेड के पास रोक दी गई थी. टिमटाला स्टेशन मास्टर व ट्रेन के चालक की सतर्कता बडा अनर्थ टल गया. मालखेड रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन करीबन 6 घंटे रोकी गई. पश्चात देर रात इस ट्रेन को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर लाया गया. इस ट्रेन के कारण मेन लाइन की नागपुर से मुंबई की तरफ जानेवाली सभी ट्रेन अन्य रेलवे स्टेशनों पर रोक दी गई थी. हटिया एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को रेलवे प्रशासन की तरफ से चाय-नाश्ते व भोजन की व्यवस्था करवाई गई थी. आज तडके 5 बजे यह ट्रेन पूरी तरह दुरुस्त होने के बाद पुणे की तरफ रवाना की गई.
जानकारी के मुताबिक 22846 क्रमांक की पुणे-हटिया एक्सप्रेस के एक कोच का हॉट एक्सल फेल हो जाने से उसे चांदूर रेलवे से मालखेड रेल मार्ग के दौरान रोक दिया गया था. इस ट्रेन का बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचे का समय दोपहर के 1.42 बजे का है. लेकिन पहले से यह ट्रेन चार से पांच घंटे देरी से चल रही थी. ऐसे में कोच के चक्के जाम हो जाने से उसे मालखेड के पास रोक देना पडा. मंगलवार को इस घटना के कारण रेल प्रशासन ने अफरातफरी मच गई. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों की काफी भीड जमा हो गई थी. 22 डिब्बों के हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे रात 8.10 बजे बडनेरा स्टेशन पर पहुंचे. अन्य 6 डिब्बे लाने का काम शुरु था. तब तक यह ट्रेन बडनेरा रेलवे स्टेशन पर ही खडी थी. भीषण गर्मी में यात्री घंटो तक स्टेशन पर रहने से रेल प्रशासन व्दारा उनके लिए चाय-नाश्ते व भोजन की भी व्यवस्था की गई. इस ट्रेन के कारण विदर्भ एक्सप्रेस, हावडा-मुंबई मेल, शालिमार एक्सप्रेस, नागपुर-मुुंबई दुरांतो एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस, नवजीवन एक्सप्रेस, अजाद हिंद एक्सप्रेस आदि ट्रेन विविध रेलवे स्टेशनों पर रोक दी गई थी. काफी समय बाद उन्हें रवाना किया गया.

Related Articles

Back to top button