महाराष्ट्रमुख्य समाचार

रेल्वे ने प्लेटफार्म टिकट की दरों में की कटौती

मुंबई/दि.25- मध्य रेल्वे द्वारा कोविड के खतरे को देखते हुए लगाये गये प्रतिबंधों में शिथिलता दिये जाने के बाद अब प्लेटफार्म टिकट की दरों में कटौती की है. जिसे रेलयात्रियों सहित आम नागरिकों के लिए बडी राहत माना जा रहा है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल्वे स्टेशनों पर भीडभाड को कम करने के लिए रेल्वे प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म टिकटों की दरों को बढाकर 50 रूपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया था. वहीं कालांतर में जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, वैसे-वैसे कई छोटे रेल्वे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की दरों को घटा कर पूर्ववत किया गया. वहीं अब सीएसएमटी, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण व पनवेल जैसे तमाम बडे रेल्वे स्टेशनों पर भी प्लेटफार्म टिकट की कीमतों को 50 रूपये से घटाकर कम कर दिया गया है. यह आदेश आज गुरूवार 25 नवंबर से ही अमल में लाया जा रहा है और रेल्वे के सभी बुकींग कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों को इस बदलाव को स्वीकार करते हुए इसके अनुसार ही काम करने की सूचना दी गई है.

Related Articles

Back to top button