नागपुर/दि.30- दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा नागपुर विभाग अंतर्गत इतवारी-दुर्ग के बीच तीसरी लाईन के लिए आवश्यक प्री-इंटरलॉकींग व नॉन इंटरलॉकींग के कामों हेतु मेगा ब्लॉक का निर्णय लिया गया है. जिसके पूरा होने तक कुल 58 यात्री गाडियों को रद्द कर दिया गया है. इनमें 22 दैनंदिन व 36 साप्ताहिक यात्री गाडियों का समावेश है. इस दौरान काचेवानी से तुमसर रोड के बीच तीसरी लाईन हेतु काचेवानी स्टेशन पर तमाम जरूरी काम किये जायेंगे.
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार 30 अगस्त से 4 सितंबर की कालावधि के दौरान गाडी संख्या 12105 मुंबई-गोेंदिया विदर्भ एक्सप्रेस को नागपुर में ही विराम दिया जायेगा. वही गाडी संख्या 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस 31 अगस्त से 5 सितंबर तक नागपुर से ही छूटेगी. इसी तरह गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस भी 4 सितंबर तक नागपुर में ही खत्म होगी और गाडी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 5 सितंबर तक नागपुर से छूटेगी.
इसके अलावा टाटा-इतवारी-टाटा, शालीमार एक्सप्रेस, हावडा-अहमदाबाद-हावडा, छत्तीसगढ एक्सप्रेस को 3 सितंबर तक रद्द किया गया है. साथ ही गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू, रायपुर-इतवारी मेमू, कोरबा-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी व छत्तीसगढ एक्सप्रेस को 5 सितंबर तक रद्द किया गया है. इसके अलावा इतवारी-रायपुर मेमू व इतवारी-टाटा इंटरसिटी को 6 सितंबर तक रद्द किया गया है. रेल्वे द्वारा सभी यात्रियों को आरक्षण चार्ट के अनुसार उनके पंजीकृत मोबाईल क्रमांक पर रेलगाडियां रद्द किये जाने के संदर्भ में मैसेज भेजे जा रहे है.