अमरावतीमुख्य समाचार

रेल्वे सुरक्षा बल ने छूडाये 958 बच्चे

परेशन नन्हेें फरिश्ते रहा बेहद सफल

अमरावती /दि.9– रेल्वे सुरक्षा बल यानि आरपीएफ को रेल्वे की संपत्ति, प्रवासी क्षेत्र व यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके तहत मुंबई मध्य रेल्वे के रेल्वे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन नन्हेें फरिश्ते अंतर्गत अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 की कार्रवाई के दौरान सरकारी रेल्वे पुलिस व अन्य फ्रंट लाईन रेल्वे कर्मचारियों के सहयोग से 958 बच्चों को रेल्वे स्टेशनों के प्लेटफार्म से बरामद किया. जिनमें 655 लडकों व 303 लडकियों का समावेश था. इन सभी बच्चों को चाईल्ड लाइन नामक स्वयंसेवी संस्था की सहायता से उनके अभिभावकों से दुबारा मिलवाया गया. इनमें से अधिकांश बच्चे घर में होने वाले छोटे मोटे झगडों, पारिवारिक समस्या तथा बडे शहरों का ग्लामर तथा उच्चस्तरीय जीवन पद्धति की तलाश जैसी वजहों के चलते अपने परिवार को बिना कुछ बताये घर छोडकर निकल जाते है और ट्रेन में सवार होने हेतु रेल्वे स्टेशन पर पहुंच जाते है. जहां पर रेल्वे सुरक्षा बल के प्रशिक्षित कर्मचारियों की नजर में आते ही आरपीएफ के कर्मचारी इन बच्चों से संपर्क साधकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करते है और उन्हें उनके अभिभावकों के साथ रहने हेतु मनाते हुए घर लौटने की सलाह देते है. इस उपक्रम के तहत विगत 10 माह के दौरान मध्य रेल्वे के मुंबई विभाग आरपीएफ में शानदार कार्य प्रदर्शन करते हुए रेल्वे प्लेटफार्म पर भटकने वाले 958 बच्चों को खोजकर उनके अभिभावकों के स्वाधीन किया.

* 10 माह के विभाग निहाय आंकडे
विभाग लडके लडकियां कुल
मुंबई 175 114 289
भुसावल 169 101 270
पुणे 198 08 206
नागपुर 76 56 132
सोलापुर 37 24 61

Back to top button