अमरावतीमुख्य समाचार

दीपावली पर रेल्वे का आरक्षण फुल

मुंबई के लिए ‘नो-रूम’ की स्थिति

  • सभी गाडियों की बुकींग फुल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – पर्व एवं त्यौहारों के समय रेलगाडियों में आरक्षण की स्थिति हमेशा ही हाउसफुल रहती है. यह अब तक का अनुभव रहा है और यहीं स्थिति इस समय भी कायम है. यद्यपि इस समय दीपावली के पर्व में करीब सवा माह का समय शेष है, किंतु दीपावली पर्व के आसपासवाले दिनों के लिए मुंबई व पुणे की ओर आने-जानेवाली रेलगाडियों का आरक्षण अभी से हाउसफुल हो चुका है. जिसमें सर्वाधिक 113 की वेटिंग लिस्ट अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस में देखी जा रही है. इसके अलावा अन्य सभी रेलगाडियों में भी वेटिंग लिस्ट काफी लंबी-चौडी है.
बता दें कि, अमरावती स्टेशन से छूटनेवाली अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस सहित बडनेरा रेल्वे स्टेशन से रोजाना दर्जनों रेलगाडियों का मुंबई व पुणे की ओर आना-जाना चलता है. जिनमें बडे पैमाने पर क्षेत्र के यात्रियों द्वारा यात्रा की जाती है. साथ ही कोविड काल से पहले पर्व एवं त्यौहारों के समय सभी रेलगाडियों में जबर्दस्त भीडभाड हुआ करती थी. किंतु गत वर्ष कोविड संक्रमण के चलते रेलगाडियों का परिचालन बंद रहने की वजह से सभी रेल्वे स्टेशनों पर सन्नाटा देखा गया. किंतु अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जेैसे-जैसे रेलगाडियों का परिचालन शुरू हुआ है, वैसे-वैसे लोगों का भी बाहर आना-जाना शुरू हो चुका है और सभी रेल गाडियों में यात्रियों की संख्या बढने लगी है. जिसमें पर्व एवं त्यौहारों के मौके पर इजाफा होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में दशहरे और दीपावली जैसे पर्व पर सभी रेल गाडियों की वेटिंग लिस्ट लगातार बढती जा रही है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय यद्यपि कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गई है, किंतु रेल महकमे द्वारा अब भी विशेष रेलगाडियां ही चलाई जा रही है. जिनका किराया साधारण रेलगाडियों की तुलना में काफी अधिक है. ऐसे में लोगों को अपनी यात्रा के लिए अधिक किराया अदा करना पड रहा है.

Related Articles

Back to top button