अमरावतीमुख्य समाचार

रेलवे वैगन कारखाने के काम को जल्द पूरा किया जाये

विलंब के लिए दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर हो कार्रवाई

  • युवा स्वाभिमान ने मध्य रेल अधिकारियों को सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – करीब 330 करोड रूपयों की लागत से बडनेरा में रेलवे कोच निर्मिती तथा दुरूस्ती कार्यशाला का निर्माण किया जा रहा है. यह प्रकल्प हजारों लोगों को रोजगार देने की क्षमता रखता है और जिले के विकास को भी गतिमान कर सकता है. किंतु इस प्रकल्प के काम में नाहक ही देरी हो रही है. ऐसे में इस विलंब के लिए जिम्मेदार रहनेवाले अधिकारियों व ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के निर्देश पर युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा रेल महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर की गई.
बता दें कि, बडनेरा में रेलवे वैगन कारखाने का काम जल्द से जल्द पूरा करने तथा इस कारखाने के लिए जिन किसानों की जमीने अधिग्रहित की गई है, उनके परिवार में किसी एक व्यक्ति को इस प्रकल्प में स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा ने विगत दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से मुलाकात की थी. पश्चात इस प्रकल्प के कामों का मुआयना करने हेतु मध्य रेल्वे के निर्माण विभाग सीएओ (मुंबई) प्रकाश बुटी तथा वर्क प्रोजेक्ट (पटना) के सीएओ मनु गोयल सहित रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का पथक बडनेरा पहुंचा. इस समय युवा स्वाभिमान के स्थानीय पदाधिकारियों ने इन वरिष्ठाधिकारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का निवेदन सौंपा. इस समय युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, झेडआरयुसीसी सदस्य अजय जयस्वाल, डीआरयूसीसी सदस्य नितीन बोरेकर, विलास वाडेकर, अयुब भाई, अलताफ भाई, प्रवक्ता मिलींद कहाले, शहर संगठक अभिजीत देशमुख, नितीन सोलंके, प्रभाकर मेश्राम, खुश उपाध्याय, अवि काले, गौरव वाडेकर, शुभम उंबरकर, सचिन सोनोने व रवि वाघमारे आदि उपस्थित थे.

Back to top button