अमरावतीमुख्य समाचार

सडक हादसे में रेलकर्मी की मृत्यु

अमरावती/दि.30– अंजनगांव बारी-मालखेड मार्ग पर पार्डी देवी रोड पॉवरहाउस के सामने मंगलवार दोपहर 4 बजे हुए भीषण हादसे में आयशर ट्रक और दुपहिया की टक्कर से रेल कर्मचारी दिनेश ढोले की मृत्यु हो गई. वे मालखेड स्टेशन के प्रबंधक थे. अकोली रोड श्रद्धा कॉलोनी निवासी ढोले अपनी बाइक एमएच-27/बीएम-5162 से जा रहे थे. तब हादसा हुआ. निरीक्षक नितिन मगर घटनास्थल पहुंचे. आगे जांच जारी है.

Back to top button