अमरावतीमुख्य समाचार

रेल्वे ने रद्द किया कल्याण-कसारा का मेगा ब्लॉक

केवल शहड स्टेशन पर रात 2 से 4 बजे तक रहेगा ब्लॉक

  • ब्लॉक के पूरा होने तक अप विशेष ट्रेनोें का होगा रेग्युलेशन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – विगत दिनोें मध्य रेलवे की ओर से 13 एवं 14 मार्च की मध्यरात्री में कल्याण से कसारा रेलवे ट्रैक पर ट्राफिक एन्ड पॉवर ब्लॉक की घोषणा की गई थी, ताकि इस रेलवे ट्रैक पर कुछ कामों को पूर्ण करने के साथ ही तकनीकी दिक्कतों को हटाया जा सके. लेकिन अब कुछ परिहार्य कारणों के चलते इस मेगाब्लॉक को रद्द कर दिया गया है. हालांकि शहड स्टेशन पर रोड क्रेन द्वारा एफओबी गर्डरों को लॉन्च करने के लिए रात 2 से 4.30 बजे तक ब्लॉक परिचालित किया जायेगा. इस ब्लॉक के कारण ब्लॉक पूरा होने तक अप विशेष ट्रेनों का रेग्यूलेशन किया जायेगा. जिसके तहत गाडी संख्या 02810 सीएसएमटी विशेष यात्रा की शुरूआत 12 मार्च को खडावली में की गई है. वहीं अन्य रेलगाडियों हेतु किये गये रिशेड्युलिंग को रद्द करते हुए सभी रेलगाडियों को अपने पूर्वनिर्धारित शेड्यूल पर ही चलाया जायेगा.
मध्य रेल विभाग द्वारा उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा गया है कि मेगाब्लॉक को रद्द कर दिये जाने की वजह से सभी गाडियां अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी. अत: अग्रीम आरक्षण रहनेवाले यात्रियों ने इस बात की ओर ध्यान देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button