देश दुनियामुख्य समाचार

अदानी से रेल्वे ने कमाए 14 हजार करोड़

अदानी पोर्ट का रेल कार्गो हेंडलिंग में कीर्तिमान

दिल्ली दि.17– गत कुछ माह से देश के अग्रणी उद्योगपति गौतम अदानी चर्चा में हैं. अदानी समूह की कंपनी अदानी पोर्ट्ंस एंड स्पेशल इकॉनॉमिक जोन ने नया कीर्तिमान रचा है. कंपनी ने 2022-23 में 120 एमएमटी रेल्वे कार्गों को हेंडल किया है जो पिछले वित्त वर्ष से लगभग 22 प्रतिशत अधिक है. रेल्वे ने 14 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है. यह जानकारी रेल्वे की जनरल पर्पज वैगन इन्वेस्टमेंट स्कीम अंतर्गत अदानी पोर्ट्स की मीडिया विज्ञप्ति में दी गई है. उसके अनुसार रेल्वे द्वारा कार्गो हेंडलींग में वार्षिक 62 प्रतिशत वृद्धि हुई है. मूंदरा पोर्ट ने वर्ष 2023 में 15 हजार से अधिक कंटेनर ट्रेन्स का परिचालन किया. इससे भारत का निर्यात भी बढ़ा.
विज्ञप्ति में बताया गया कि मुंदरा बंदरगाह पर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन परिचालन में 4.3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है. डबल स्टैक लोडिंग से फायदा होता है. इसी प्रकार विश्वसनीय पद्धति से यातायात सुनिश्चित होता है. प्रति युनिट खर्च कम आता है. ग्राहकों का समाधान होता है. रेल से माल ढुलाई से कार्बन फूटप्रिंट कम होता है. कंटेनर की कार्यक्षमता से अतिरिक्त ट्रक की मांग कम होती है.

Related Articles

Back to top button