अमरावतीमुख्य समाचार

सर्वत्र सततधार

समूचे विदर्भ में दो दिनों से जारी है झमाझम

  • लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

  • सभी नदी-नाले उफान पर, छोटे-बडे बांध लबालब

  • संभाग के २६ बांधों से जलविसर्ग शुरू

  • आगामी २४ घंटे मुसलाधार वर्षा की संभावना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ – अमरावती शहर व जिले के साथ ही समूचे संभाग और विदर्भ क्षेत्र में विगत दो दिनों से लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और सभी नदी-नाले पूरे उफान पर रहने के चलते बाढ सदृश्य हालात बन गये है. इसके साथ ही संभाग के सभी छोटे-बडे बांध पूरी तरह से लबालब भर गये है और ५ बडे व २१ मध्यम ऐसे कुल २६ बांधों में लगातार बढ रहे जलस्तर को देखते हुए इन बांधों से बडे पैमाने पर जलविसर्ग शुरू किया गया है.जिसकी वजह से संबंधित नदियों में मानो बाढ आयी है.
लगातार जारी बारिश और बाढ के हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से हायअलर्ट पर है तथा आपदा-राहत व बचाव दल को पूरी तरह से मुस्तैद रखा गया है. शहर सहित जिले में कई स्थानों पर बाढ और बारिश का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने की खबरें है और जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button