* सभी नदी-नालों में आयी जबर्दस्त बाढ
जलगांव/दि.6 – जलगांव जिले की रावेर तहसील में मूसलाधार बारिश ने जबर्दस्त कहर ढा रखा है. कल रात हुई जोरदार हुई बारिश की वजह से सभी नदी-नालों में अचानक बाढ आ गई और रावेर के पूर्व पार्षद सहित कुल तीन लोग बाढ के पानी में बह गए. इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पूर्व पार्षद सहित कुल 2 लोग लापता है. जिनकी तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक कल बुधवार की रात रावेर तहसील में अचानक ही बारिश की शुरुआत हुई और करीब 2 से 3 घंटों तक मूसलाधार बारिश हुई. जिसके चलते रावेर तहसील से होकर बहने वाली नागझिरी, अभोडा व मात्रान इन नदियों में बाढ आ गई. जिससे जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. रावेर शहर में पूर्व पार्षद सहित एक व्यक्ति दुपहिया वाहन के साथ बाढ के पानी में बढ गए. जो अब तक लापता है. वहीं मोरव्हाल गांव में अभोडा नदी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा रावेर तहसील के रमजीपुर, रसुलपुर व खिरोडा गांव के कई रिहायशी व व्यापारिक इलाकों में बारिश व बाढ का पानी घुस जाने की वजह से काफी नुकसान हुआ है और रमजीपुर में 4 पालतु मवेशी भी बाढ में बह गए है. रावेर तहसील में हर ओर जिला प्रशासन द्बारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है.