-
46,186.91 हेक्टेयर क्षेत्र में फसले बर्बाद
अमरावती/दि.२५ – अमरावती जिला तथा संभागवासियों द्वारा विगत लंबे समय से झमाझम बारिश होने की प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि गरमी और उमस से कुछ राहत मिले. किंतु विगत दस दिनों से हो रही बारिश ने राहत देने की बजाय मुसीबत को बढाने का काम किया है. विगत दस दिनों से लगातार बरस रहे मुसलाधार पानी के चलते जिले में अतिवृष्टि के हालात पैदा हो गये है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही काफी हद तक नुकसान का भी सामना करना पडा है. वर्षाजनीत हादसों की वजह से विगत एक सप्ताह के दौरान सात लोगों की मौत हुई है तथा 4 हजार 194 घर गिरे है. वहीं 46 हजार 186 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. नदी-नालों में आयी बाढ का पानी खेत-खलिहानों में जा घुसा है. जिसमें नई अंकुरित फसलों सहित खेतों की उपजावू मिट्टी को खराब कर दिया है. बाढ और बारिश की वजह से जिले व संभाग के कई ग्रामीण अंचलों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है.