अमरावतीमुख्य समाचार

वाढोणा गायकवाड गांव के 15 से 20 घरों में घुसा बारिश का पानी

खेत खलिहान भी पानी में डूबे

धामणगांव रेलवे/प्रतिनिधि दि.10 – जिले सहित तहसील में गुरुवार की दोपहर से बारिश ने जोर पकडा. इस बारिश ने धामणगांव तहसील मे आने वाले वाढोणा गायकवाड गांव में तबाही मचाई है. गांव के 15 से 20 घरों में बाढ का पानी घुस जाने से जीवनावश्यक सामग्री का नुकसान हुआ है. वहीं अधिकांश खेत खलिहानों में पानी घुस जाने से जमीनों की मिट्टी बह गई है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार धामणगांव तहसील में आने वाले वाढोणा गायकवाड गांव से समृध्दि महामार्ग गुजर रहा है, लेकिन गांव की दिशा में जाने वाले मार्ग पर समृध्दि महामार्ग प्रबंधन की ओर से कोई भी वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं किया है, जिसके चलते बरसात के पानी बाढ का रुप धारन कर लिया और बाढ का पानी गांव में घुस गया. जिससे 15 से 20 घरों में पानी घुस जाने से उनका भारी नुकसान हुआ है. वहीं बरसाती बाढ का पानी आसपास के खेतों में जा घुसने से जमीन की मिट्टी बह जाने से किसानों का नुकसान हुआ है. वहीं खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा है.

Related Articles

Back to top button