मनपा के स्वच्छता कर्मियों हेतु रेन वॉटर हार्वेस्टींग कार्यशाला
अमरावती/दि.29 – आगामी बारिश के मौसम दौरान आसमान से बरसने वाले पानी को जमीन पर व्यर्थ बहने देने की बजाय रेन वॉटर हार्वेस्टींग करते हुए उसे भुगर्भ तक पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक पैमाने पर जनजागृति करना आवश्यक है. ताकि गर्मी के मौसम दरम्यान भुगर्भीय जल की किल्लत महसूस न हो, इस बात के मद्देनजर अमरावती मनपा के स्वच्छता विभाग द्बारा आज राजापेठ मध्य झोन क्रमांक-2 के कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें मनपा के सभी वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों को रेन वॉटर हार्वेस्टींग अभियान के बारे में जानकारी देने के साथ ही मार्गदर्शन व प्रशिक्षण भी दिया गया.
मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की संकल्पना से आयोजित इस कार्यशाला में अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार, स्वच्छता विभाग प्रमुख व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. सीमा नैताम, स्वच्छ भारत अभियान की शहर समन्वयक श्वेता बोके, प्रमुख मार्गदर्शक अभय तायडे तथा प्रचार पब्लिक रिलेशन के करण पारिख आदि उपस्थित थे.