शहर के स्लम एरिया में २० से ज्यादा घरों में घूसा बारिश का पानी
आजादनगर में घुटनों तक पानी
अमरावती/दि.१७ – मनपा की अनदेखी के चलते शहर के आजाद नगर झुग्गी बस्ती में बारिश के दिनों में बारिश का पानी नाली से बहते हुए लोगों के घरों में घुस रहा है. मंगलवार को यहीं नजारा आजादनगर वासियों को देखने को मिला.
यहां बता दें कि शहर के वीएमवी रोड पर स्थित आजादनगर झुग्गी बस्ती बीते अनेक दिनों से विकास कार्यों के लिए तरस रहीं है. यहां पर अक्सर बारिश के दिनों में आनेवाली परेशानियों को दूर करने के लिए नाले का काम किया जा रहा था. लेकिन यह काम अचानक बंद कर दिया गया. जिससे यहां पर रहनेवाले लोगों की दिक्कतें कम होने की बजाए बढ़ गई है. इस बात का ताजा उदाहरण मंगलवार १७ अगस्त की देर शाम आयी बारिश से देखने को मिलता है. बारिश का पानी अध्ाूरे बने नाले से बहते हुए यहां पर रहनेवाले २० से अधिक लोगों के घरों में घुस गया. जिससे यहां रहनेवाले नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं तो बिजली की डीपी के इर्द-गिर्द भी पानी भरने से यहां पर पानी में करंट फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. इसीलिए अध्ाूरे नाली का काम जल्द पूरा कर उनको घरों में घुसनेवाले बारिश के पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग परिसरवासियों ने की है.