इतवारा बाजार के आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा, 5 गिरफ्तार
-
चेन्नई विरुध्द बैंगलोर के बीच खेले गए मैच पर लगाया जा रहा था सट्टा
-
तीन आरोपी फरार, क्राईम ब्रांच की कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 26 – इन दिनों आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मुंबई और चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है. वहीं आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जमकर सट्टा लगाया जा रहा है. कल सुपर संडे के तौर पर आईपीएल के दो मैच खेले गए. दोपहर 3.30 बजे शुरु हुए चेन्नई सुपर किंग्ज विरुध्द बैंगलोर के बीच खेले गए मैच पर शहर के इतवारा बाजार में बालाजी मंदिर के पास जमकर सट्टा खेला जा रहा है. इस तरह की जानकारी आयुक्तालय पुलिस की अपराध शाखा को पता चली थी. इस खबर पर अपराध शाखा ने कल दोपहर 5 बजे के दौरान बालाजी मंदिर के सामने एक टीन की छपरी में चल रहे सट्टा अड्डे पर छापा मारा और 5 आरोपियों का गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 21 हजार रुपए का साहित्य जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आयुष भागचंद साहू (19), अनिकेत नरेश गुप्ता (19, दोनोंं इतवारा बाजार, बालाजी मंदिर लाइन निवासी), सुमित मदनलाल साहू (31मसानगंज, शाला नं.2), पंकज विष्णु जुआर (32, जयश्रीराम नगर गली नं.2) और रवि प्रेमनारायण साहू (30, विलास नगर, गली.नं.2) आदि का समावेश है तथा इस मामले के तीन आरोपी फरार बताये गए है. जिसमें करण गुप्ता, आयुष शर्मा और विनय गौर आदि का समावेश है. इस मामले में आरोपी के पास से आईपीएल जुआ सट्टे का साहित्य जिसकी कीमत 2 हजार 960 रुपए है तथा विविध कंपनियों के 5 मोबाइल जिसकी कीमत 41 हजार है तथा जुए का साहित्य व एक दुपहिया क्रमांक एमएच 01/एवाय-7908 तथा एसडी कंपनी का एलसीडी, एक टीवी का रिमोट, जीटीपीएल कंपनी का डीटूएच बॉक्स और गोल्ड ओरिजनल जम्बो एक्सप्रेस बुक इस तरह कुल 1 लाख 21 हजार 465 रुपए का साहित्य जब्त किया है.आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दफा 420, 468, 471, 488, 34 तथा सहकलम 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून, सहकलम 25(सी), भारतीय टेलिग्राम कानून सहकलम 3,4 साथी रोग अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के पीआई शिवाजी बचाटे के नेतृत्व में पीएसआई राजकिरण येवले, पुलिस हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, राजेंद्र काले, देवेंद्र कोटेकर, गजानन ढेवले, निलेश जुनघरे, विशाल वाक्पांजर, चेतन कराले व पुलिस सिपाही अमोल आदि ने की है. विशेष यह कि कल आईपीएल के दो मैच खेले गए. जिसमें दोपहर चेन्नई विरुध्द बैंगलोर के बीच खेले मेैच पर यह सट्टा लगाया गया था.